पटना: इस वक्त की बड़ी बिहार की राजधानी पटना से आ रही है। देर शाम यहां अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। भेे
बाइपास इलाके में हुई भुठभेड़
सोमवार देर शाम राजधानी पटना के बाइपास इलाके में अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। गोलियों की आवाज सुनते ही लोग दहशत में आ गए और इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच लोगों की जानकारी मिली कि यहां कुछ अपराधी छिपे हुए हैं और पुलिस के साथ उनकी मुठभेड़ शुरू हो गई है। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि बाइपास इलाके में कुछ अपराधी छिपे हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर छापेमारी करने पहुंच गई। लेकिन, अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
एक पुलिसकर्मी की मौत
जबाव में पुलिस ने भी अपराधियों पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी। इसी में एक गोली कांस्टेबल मुकेश को लग गई, जो एसएसपी के रंगदारी सेल में पदस्थापित था। आनन-फानन में मुकेश को हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने कहा कि मुकेश का ब्रेन डेड हो चुका है। पटना के आइजी ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी भी मौके पर कार्रवाई जारी है। हालांकि, उन्होंने यह खुलासा नहीं किया है कि कितने अपराधी हैं और उनकी मंशा क्या है। फिलहाल, कार्रवाई जारी है।