मिट्टी घोटाले के आरोप के बाद से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बीजेपी नेता सुशील मोदी के बीच जुबानी जंग चरम पर पहुंच रही है | मोदी ने आरोप लगाया है कि लालू यादव उनके रिश्तेदारों पर दबाव बना रहे हैं | मोदी ने कहा कि ऐसा करके वह मुझे उनके घोटाले उजागर करने से रोकना चाहते हैं | इसी कड़ी में लालू प्रसाद यादव भड़क गए और ट्वीटर पर ही पूछ डाला ‘रिश्तेदार बताते हो, बताओ आरके मोदी तुम्हारा मौसा है या फूफा ? उनके इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर अच्छी खासी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है |
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पूछा- आर.के. मोदी तुम्हारा मौसा है या फूफा ?
