
रिपोर्ट : इन्द्रजीत किशोर, पटना |
पटना। राजद ने 27 अगस्त की रैली की तैयारियां तेज कर दी हैं। जहाँ स्वयं लालू प्रसाद रैली की तैयारियों पर अपनी पैनी नजर बनाये हुए हैं | वहीँ दुसरी ओर प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्व भी रैली की तैयारियों की लागातार समीक्षा कर रहे हैं। रैली की सफलता के लिए पार्टी की ओर से बनाए गए सभी जिला प्रभारियों और सह प्रभारियों की बैठकों का दौर भी जारी है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रगति मेहता की माने तो 27 अगस्त की रैली ऐतिहासिक होगी।
‘‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’’ रैली के लिए पंचायत स्तर तक राजद कार्यकर्ता अभी से ही तैयारी में जुट गए हैं। तैयारियों को लेकर ही एक जून को जिला प्रभारियों की पटना में बैठक भी आयोजित की गयी थी।
राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी प्रगति मेहता ने कहा कि 27 अगस्त की पटना के गांधी मैदान की रैली ऐतिहासिक होगी. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने ‘ भाजपा भगाओ-देश बचाओ’ का नारा दिया है. राष्ट्रीय स्तर पर सामान विचारधारा वाले दलों के नेताओं से राजद सुप्रीमो लगातार संपर्क में हैं. राजद प्रमुख ने साफ कहा है कि विपक्षी दलों को एकजुट कर देश को भाजपा-आरएसएस से मुक्त करना है। भाजपा ने देश को हर फ्रंट पर पीछे धकेल दिया है।
राजद नेताओं के द्वारा राज्य के विभिन्न जिलो में आयोजित बैठकों में केन्द्र सरकार के खिलाफ आयोजित रैली का उद्देश्य कार्यकर्ताओं और आम जन को समझा रहे हैं। राजद का आरोप है कि समाज को बांटकर देश तोड़ने की साजिश की जा रही है, इसे किसी सूरत में सफल नहीं होने दिया जायेगा। 27 अगस्त की रैली से केंद्र की भाजपा सरकार को हिला कर रख दिया जायेगा।
बता दें कि 27 अगस्त की रैली को लेकर राजद और भाजपा आमने सामने हैं. भाजपा नेता सुशील मोदी पर राजद ने आरोप लगाया था कि सुमो राजद की रैली को बिगाड़ना चाहते हैं. सुमो ने भी इस पर पलटवार करते हुए कहा ता कि भाजपा किसी की रैली से घबराने वाली नहीं है |
