पुजावकाश ख़त्म होने के बाद रांची विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. सोमवार को वैसे रमेश कुमार पांडे ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ इस संबंध में बैठक की.
इसमें निर्णय लिया गया की 25 नवंबर से 21 दिसंबर तक छात्र संघ चुनाव की साड़ी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. इसके तहत कॉलेजो, पीजी विभागों और इंस्टिट्यूट्स में प्रत्यक्ष चुनाव होंगे. इसके बाद कॉलेज के चुने गए छात्र प्रतिनिधियों के बीच विश्वविद्यालय स्तर पर अप्रत्यक्ष चुनाव होंगे.
दो चरणों में होंगे चुनाव :
छात्र संघ चुनाव की पूरी प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी. पहले कॉलेजो, पीजी विभागों और इंस्टिट्यूट्स में प्रत्यक्ष चुनाव होंगे. इसके लिए इलेक्टोरल रोल ( मतदाता सूची ) जमा करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर तय की गयी है. मतदाता सूची जारी होने के दस दिन के अंदर प्रत्यक्ष चुनाव करा लिए जायेंगे. इसमें चुने हुए प्रतिनिधियों की अंतिम सूची आने के बाद विश्वविद्यालय स्तर पर अप्रत्यक्ष चुनाव कराये जायेंगे. 21 दिसंबर तक शपथ ग्रहण समेत तमाम चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएंगी. रांची विश्वविद्यालय के अन्तर्गत 22 पीजी विभाग, 15 अंगीभूत कॉलेज, 57 एफिलिएटेड कॉलेज है. इसके अलावा मेडिकल, इंजीनियरिंग, लॉ, साइकियाट्री और बिज़नस मैनेजमेंट के भी संस्थान है जो रांची यूनिवर्सिटी से डिग्री लेते है.
सभी विश्वविद्यालयों में होने है छात्र संघ चुनाव :
राज्यपाल ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को छात्र संघ चुनाव कराने का निर्देश दिया है. कोल्हान और सिधु कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव हो चुके है.
विनोवा भावे में कॉलेज स्तर पर 27 नवंबर को विश्वविद्यालय स्तर पर चार दिसंबर को छात्र संघ चुनाव कराये जाने है. नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय भी छात्र संघ चुनाव की तैयारी कर रहा है.
छात्र संगठनो ने फैसले का किया स्वागत :
रांची विश्विद्यालय में छात्र संघ चुनाव के फैसले का राजधानी के छात्र संगठनो ने स्वागत किया है और अपनी अपनी जीत के दावे किये है.