रक्सौल: NUJI बिहार इकाई द्वारा संगोष्ठी सह पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन ।

रिपोर्ट-सुबोध कुमार।

रक्सौल: पत्रकारों का राष्ट्रीय संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस (इंडिया)’ बिहार के रक्सौल इकाई के तत्वाधान में रविवार को गुलमोहर होटल के सभागार में पत्रकारिता व सामाजिक दायित्व विषयक गोष्ठी सह पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन यूनियन के प्रदेश सचिव राजन दत्त द्विवेदी ,जिला अध्यक्ष रणजीत तिवारी,अनुमंडल संयोजक विपिन कुशवाहा,वरीय पत्रकार अशोक सिंह, रामपुकार सिंह,अजित कुमार,नवीन कुमार, डीएन कुशवाहा , आदि ने दिप प्रज्वलित कर किया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय पत्रकार सोमेश्वर वर्मा व संचालन अनुमंडल संयोजक बिपिन कुशवाहा ने की । इस अवसर पर पत्रकारों ने पत्रकारिता व सामाजिक दायित्व बिषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर संवाद संकलन करते है। वे किसी परिचय या सम्मान के मोहताज नही होते। वक्ताओं ने देश के चौथे स्तम्भ की भूमिका को देश के विकास व समाज के नैतिक मूल्यों की रक्षा के लिए सबसे सशक्त बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनयूजेआई के जिलाध्यक्ष रंजीत तिवारी ने पत्रकारों का आह्वान करते हुए कहा कि पत्रकारों की एकता व निष्पक्षता से हर व्यक्तिगत व सामाजिक समस्याओं का समाधान किया जा सकता है।हमें सामाजिक मूल्यों की रक्षा के साथ पत्रकारिता की चुनौतियों से निबटने की जरूरत है।रामपुकार सिंह ने भी संगठन की मजबूती पर बल दिया।वही अशोक कुमार ने कहा कि धरातल पर घटित घटनाओं की दूरगामी समीक्षा करते हुए सामाजिक दायित्वो का भी निर्वहन जरूरी है। अजित कुमार सिंह ने कहा कि पत्रकारों को पेशेवर बनने की बजाय अपने कर्तव्यों के प्रति संकल्पित होने की जरूरत है हालांकि खबरें अगर समाज का आईना बने तो वे अपनी जगह बना लेती है।वैसे तो देश मे ब्यूरोक्रेट कार्यपालिका के साथ ही विधायिका पर भी हावी है उसे भय केवल मीडिया से है।हमे किसी का प्रवक्ता बनने की जरूरत नही है अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहने होंगे। मुनेश राम ने पत्रकारों को सामाजिक सरोकार की खबरों के साथ ही सामाजिक विकृतियों, भेदभाव, भ्रष्ट्राचार, कुरीतियो के उन्मूलन के लिए मुहिम छेड़ने की जरूरत है। गांव-चौपाल,खेती-किसानी जैसे समस्याओं को भी उभारने की आवश्यकता है। पत्रकारों का पेशेवर होना कोई बुरी बात नही है किंतु स्वाभिमान के साथ समझौता करके पत्रकारिता करना बुरी बात है।दीपक अग्निरथ ने कहा कि जन सरोकार की खबरे हमारी प्राथमिकता है, जिसका उदाहरण रक्सौल में घटित कई जनसमस्याओं के समाधान व घटनाओं का उद्भेदन है। पत्रकारों को सामाजिक दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करने चाहिए। बिपिन कुशवाहा ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण है ।समाज मे फैले कुरीतियो व समस्याओ को उजागर कर समस्या समाधान की दिशा में पहल करना हमारा कर्तब्य है । जब जनता की समस्यायों को अधिकारी व जनप्रतिनिधि नही सुनते है ,तो वो बड़ी उम्मीद लेकर हमारे पास आते है,जनता की आखरी उमीद है हम।हमे जनता की कसौटी पर हर हाल में खरा उतरना होगा और अपनी पत्रकारिता धर्म का पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करना होगा । डीएन कुशवाहा ने कहा कि पत्रकारिता एक चुनौती है लेकिन सामाजिक दायित्वों के प्रति सजगता जरूरी है। प्रदेश सचिव राजन दत्त दिवेदी ने कहा कि कोयले की खान में जाएं और बेदाग निकल आये,ऐसा कैसे संभव है बावजूद,हमे ईमानदारी व स्वाभिमान के साथ कार्य करने की जरूरत है। धन्यवाद ज्ञापन वरीय पत्रकार प्रेमचन्द्र सिंह ने किया। कार्यक्रम में प्रदेश सचिव राजन दत्त द्विवेदी व अध्यक्ष रंजीत तिवारी को दोशाला ओढाकर व प्रतीक चिन्ह दे कर सम्मानित किया।तो,अनुमंडल संयोजक विपिन कुशवाहा को कार्यक्रम का सफल आयोजन के लिये जिलाध्यक्ष रणजीत तिवारी व प्रदेश सचिव राजन दत दुवेदी ने स्वयम्भू प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर अनुमंडल के सभी पत्रकारों को दोशाला ओढाने के साथ ही प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। गोष्ठी में वरीय पत्रकार रामपुकार सिंह, अशोक कुमार सिंह, अजित सिंह, , नवीन सिंह, प्रेम चंद सिंह, डीएन कुशवाहा,मुनेश राम, सोमेश्वर वर्मा ,सुबोध कुमार, दीपक अग्निरथ, बिपिन कुशवाहा, सुबोध पांडेय , रेयाज आलम लड्डू ,अनिल कुमार, ऋषिकेश आजाद, लव कुमार चौबे, जितेंद्र कुमार, अमरदीप गुप्ता,संदीप कुमार, अनिकेत सिंह, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, अर्जुन तिवारी , हरिओम सर्राफ, स्वर्ण सिंह, मुस्ताक आलम, अरुण ओझा, हरिशंकर तिवारी, जय नारायण प्रसाद, अंकित कुमार, विशाल कुमार, प्रवीण कुमार, पप्पू कुमार गिरी, मुकेश कुमार गुप्ता,मुकेश त्रिपाठी, अश्विनी चौबे, महम्मद सैफुल्लाह, अशोक सिंह, पप्पू केजरीवाल, बिजय कुमार, ,संजय कुशवाहा ,प्रदीप श्रीवास्तव आदि सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *