रक्सौल: DM रमन कुमार ने लोकसभा चुनाव के पहले बुलाई BLO की बैठक

रिपोर्ट-सुबोध कुमार

रक्सौल: डीएम रमन कुमार ने रक्सौल विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ को बुलाकर आगामी लोकसभा चुनाव के बारे में अवगत कराया। इस बैठक में रक्सौल के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहें। जिलाधिकारी रमन कुमार ने बताया कि चुनाव होने वाले हर बूथ पर टॉयलेट की व्यवस्था की जाएगी। जिस स्कूल में शौचालय की व्यवस्था नहीं है उस स्कूल के हेड मास्टर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जहां हर किसी के घर में शौचालय कि सुविधा है पर स्कूल में शौचालय नहीं है । यह तो राज्य सरकार और शिक्षा विभाग का सख्त निर्देश है कि शौचालय होनी चाहिए। जितने भी पैक्स और व्यापार मंडल जितने भी विजिबल थे उनको निबंधन कराया गया और इसमें जहां कोई दिक्कत आ रही है उसे हम लोग ठीक कर रहे हैं। भारत के निर्वाचन आयुक्त का जो दिशा-निर्देश है उसे आगामी चुनाव को लेकर दिशा निर्देश दिया जा रहा है। चुनाव को लेकर सभी मतदान केंद्र के बीएलओ को बुलाकर दिशा निर्देश दिया जा रहा है। मीटिंग के दौरान ही स्कूल के रसोइयों ने अनुमंडल का घेराव किया अपनी मांगों को लेकर वहां पहुंच गए।
उनका कहना था कि हम लोगों को केवल 1200 महीने दिए जाते हैं जिससे हम लोग का गुजर-बसर बाल बच्चा का लालन पोषण नहीं हो पाता हम लोगों का भी वेतन बढ़ाया जाए। उनका कहना है कि जो सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है उसके अनुसार हम लोगों को ₹24000 वेतन दिया जाए। जिसमें 10 महीने की जगह 12 महीने का वेतन दिया जाए। जिला अधिकारी रमन कुमार के आश्वासन पर रसोइयों ने उनके बात को माना और वहां से चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *