रक्सौल से सुबोध कुमार की रिपोर्ट
रक्सौल: मंगलवार को समय 11.30 बजे 47 वी वाहिनी सशस्त्र सिमा बल पनटोक गुप्ता सूचना के आधार पर 4 किलो चरस जप्त किया ।तस्कर जावेद खान उम्र 35 वर्षीय बताया गया है। जो पिलखुवा गाजियाबाद उत्तर प्रदेश का निवासी है। 47 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पनटोका , गुप्त सूचना के आधार पर 4 किलो चरस जप्त किया। जिसको कौड़िहार चौक के पास एसएसबी के जवानों ने धर दबोचा जिसे एक बैग में चरस लेकर नेपाल से गाजियाबाद जा रहा था। कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा ने बताया कि भीड़भाड़ की आड़ में छिपाकर नेपाल से चरस को भारत के गाजियाबाद और अन्य शहरों में पहुंचाने वाला था। जिससे हमारे जवानों ने इस चरस के तस्कर को पकड़ने में कामयाब रहे।जप्त किए गए चरस की मूल अंतरराष्ट्रीय बाजार में 80 लाख रुपए आंकी जा रही है।पकड़े गए व्यक्ति को कानूनी कार्रवाई के लिए रक्सौल पुलिस को सौंप दिया गया है।