रक्सौल: शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण, गर्भवती होने पर किया शादी से इनकार।

रिपोर्ट-सुबोध कुमार

रक्सौल:आदापुर प्रखंड के कोरैया पंचायत के चनरमन गांव में ज्योति कुमारी पिता सोनालाल साह उक्त गांव के ही निवासी विजय कुमार पिता शर्मा साह। पीड़ित नाबालिक लड़की ज्योति कुमारी ने आरोप लगाया है कि विजय कुमार ने उसको शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा और और जब उसके पेट में 7 माह का बच्चा हो गया तो उसको छोड़ दिया। इसी बीच लड़की के घरवालों पर लड़के के घरवालों ने दबाव देना शुरू कर दिया कि इस बच्चे को गिरा दो नहीं तो मार कर फेंक देंगे। पीडित लड़की ने कहा कि उक्त लड़के पर उसकी तरफ से 02/10/18 को महुआवा थाना में आरोपी के खिलाफ़ एफ.आई.आर. दर्ज करवाई गई है। परन्तु अभी तक उसको गिरफ़्तार नहीं किया गया। लड़की का आरोप है कि विजय कुमार रोजाना दूध के लिए मेरे घर पर आता था।उसी समय हम दोनों में दोस्ती हो गई। उसके बाद दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। शादी का झांसा देकर विजय कुमार ने मेरे साथ यौन शोषण करता रहा। जब हमने महुआवा थाना में जाकर कांड संख्या 277/ 18 के बारे में इस केस के आईओ एएसआई कंचन कुमार सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि इस पर कानूनी प्रक्रिया चल रही है और आरोपी की तलाश जारी है। इतने महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन ने गोल मटोल बात करके अपना पल्ला झाड़ लिया। अब सवाल यह उठता है कि क्या उस गरीब परिवार की नाबालिक लड़की को इंसाफ नहीं मिलना चाहिए जो लगातार 4 महीनों से इंसाफ की गुहार लगा रही है ताकि उसके होने वाले बच्चे को नाम मिल सकें। क्या गरीब परिवार को अपना जिंदगी जीने का कोई हक नहीं है। एक तरफ तो हमारे देश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अभियान जोर-शोर से चल रहा है वहीं दूसरी ओर इस तरह की घटना से हमारे समाज में बेटी की प्रति कोई कर्तव्य नहीं बनता जो लड़के इस तरह की घटना को अंजाम देकर बचते रहे हैं। सरपंच पति श्रीकांत यादव उक्त मौके पर उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह विफल नजर आ रही है इस बात को लेकर पीड़ित परिवार इस आस में बैठी है कि कब उनको इंसाफ मिले ताकि उस नाबालिग गर्भवती लड़की को न्याय मिल सके ताकि उसके होने वाले बच्चे को नाम मिल जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *