रिपोर्ट-सुबोध कुमार।
रक्सौल: पिछले 6 दिनों से रक्सौल के जाम समस्या को लेकर अनशन पर बैठे समाज सेवक रंजीत सिंह को जूस पिलाकर अनशन तोड़वाया गया । रंजीत सिंह की मांग थी कि रक्सौल को जाम मुक्त किया जाए जिससे आम जनता को जाम से निजात मिल सके। रक्सौल शहर में जो भारी वाहन प्रवेश कराई जाती है उसको भी बंद किया जाए। जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती तब तक मैं अनशन पर बैठा रहूंगा चाहे इसके लिए भी मुझे कुर्बानी देनी पड़े मैं दूंगा अगर मेरी इस कुर्बानी से अगर रक्सौल वासियों को फायदा होता है तो इसके लिए मुझे कोई दिक्कत नहीं होगी । अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार व रक्सौल पुलिस डी एस पी संजय कुमार झा ने आकर 6 दिनों से बैठे अनशन पर स्वच्छ ग्रही व समाजसेवी रंजीत सिंह को जूस पिलाकर उनका अनशन तोड़वाया । साथ ही रणजीत सिंह की मांगों को अनुमंडल पदाधिकारी व रक्सौल प्रशासन ने लिखित रूप से देकर उन्हें आश्वासन दिया कि यह काम जल्द की जाएगी ।