रिपोर्ट-सुबोध कुमार
रक्सौल-देश के प्रधानमंत्री मा० नरेन्द्र मोदी के मन की बात के 50 वें एपीसोड के अवसर पर स्थानीय राम जानकी मंदिर के हॉल मे रक्सौल विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक साथ बैठकर सुनने का कार्य किया । इस अवसर पर मोदी जी ने युवाओं ,किशोरों ,किसानों एवं बच्चों की समस्याओं को हल करने के विषय में चर्चा की । उन्होंने साफ़ शब्दों में कहा कि मन की बात का राजनीति से कुछ भी लेना-देना नहीं है । मैं समाज में घटित हो रही सकारात्मक गतिविधियों को प्रेरणा के रूप में प्रस्तुत करने का काम करता हूँ । समाज में राजनीति का स्थान सीमित है पर जब वह हावी हो जाए तो समाज को स्वस्थ नहीं कहा जा सकता । उन्होंने संविधान बनाने वालों को नमन करते हुए कहा कि 26 नवंबर 1949 को लागू हुआ था ,उसकी चर्चा करते हुए बाबा साहब अंबेडकर को याद किया और उनके योगदान की सराहना करते हुए नमन किया । पूरे विधानसभा के 200 से उपर कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रो० अनिल कुमार सिन्हा ,प्रवक्ता गुडडू सिंह ,भाजयुमो के क्षेत्रीय पदाधिकारी ई० जितेन्द्र कुमार ,जिला अध्यक्ष प्रो० मनिष दूबे ,ई० परवीर रंजन ,कन्हैया सर्राफ़ ,मुकेश राम ,प्रभात वरनवाल ,राम शर्मा , रजनीश प्रियदर्शी ,हरि सिंह ,संजीव सागर ,विनोद कुशवाहा ,महेश पटेल ,भोला साह ,मनोज शर्मा ,विपिन मिश्र ,विक्रमा प्रसाद ,शेषनाथ चौधरी ,कृष्णा चौरसिया ,शत्रुघ्न सिंह ,चंदन सिंह ,विजय कुशवाहा ,विजय सिंह ,अनुज कुशवाहा ,बच्चा प्रसाद ,सुमित कुमार ,संतोष कुमार ,अनिश कुशवाहा ,नीरज कुशवाहा ,मनोज श्रीवास्तव ,प्रो० धनंजय श्रीवास्तव ,अभय कुमार ,पंकज गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।