रक्सौल: वार्ड 11 का हाल बेहाल-जन वितरण प्रणाली में अनियमितता, समय से नही दी जाती है राशन, वार्ड पार्षद है अनजान

रिपोर्ट-सुबोध कुमार

रक्सौल: नागा रोड वार्ड नंबर 11 में वार्ड पार्षद रीता देवी के वार्ड में राशन कार्ड धारी महिलाओं ने समय पर राशन नहीं देने का आरोप राशन दुकानदार सदा शंकर प्रसाद पर लगाया है। गरीब परिवारों महिलाओं का कहना है कि दुकानदार राशन देने में आना-कानी करता है। किसी महीने में समय से हम लोगों को राशन नहीं दिया जाता है। राशन दुकानदार हमेशा 2 महीने 3 महीने पर एक ही बार हम लोगों को राशन देता है। राशन दुकानदार की ओर से हम लोगों के वार्ड में आकर बोल जाता है कि आके अपना राशन ले जाना। जब हम लोग राशन लाने जाते हैं तो हम लोगों का कार्ड अपने पास रख लेता और बोलता कि कल आना अभी राशन नहीं है। गरीब परिवार वहां से बिना राशन लिए हुए निराश होकर बिना राशन लिए अपने घर लौट आते हैं। उसके बाद तीसरे दिन वह गरीब परिवार फिर से राशन के लिए राशन दुकानदार के पास जाते हैं तो उन लोगों को कार्ड वापस कर देता है। अनपढ़ महिलाएं नहीं समझ पाती कि मेरे कार्ड के साथ क्या किया गया है। और उनके घर के सदस्य जो पढ़े-लिखे हैं वह कार्ड देखते है तो उनके कार्ड में इस महीना का तारीख चढ़ा दिया जाता है। जो महीने में उनको राशन नहीं मिला है। राशन दुकानदार का घिनौना खेल हर महीने चलता रहता है। जिसमें गरीब परिवार इसमें बुरी तरह पीस रहे। महिलाओं अपनी शिकायत लेकर अपने वार्ड पार्षद रीता देवी से मिली मगर उनके ओर से भी कोई ठोस कदम नही उठाया गया है । अब सवाल ये उठता है कि अगर वार्ड में वार्ड की जनता की कोई समस्या या परेशानी आती है तो सबसे पहले वार्ड पार्षद का यह कर्तव्य बनता है कि अपने क्षेत्र के समस्या का समाधान करें । आखिर वार्ड की जनता ही उन्हें अपना कीमती वोट देकर चुनती है कि वो हरेक समस्या में मदद करने के लिए सहयोग करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *