रिपोर्ट-सुबोध कुमार।
रक्सौल के हाई स्कूल में आयोजित हुई “रन फ़ॉर यूनिटी”. रक्सौल थाना के अधिकारियों और डॉक्टर सांसद संजय जयसवाल सहित सभी सीमा सुरक्षा बल के जवान के साथ सीमा जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों ने दिया एकता का संदेश।
उनकी एकता की यही मिसाल कायम रखने के उद्देश्य से हर साल 31 अक्टूबर को उनकी जयंती के अवसर पर एकता रैली का आयोजन किया जाता है। सुबह 7 बजे से ही रैली एकता संदेश लिए सड़कों पर नजर आई। आज सुबह सरदार पटेल की जयंती पर एकता दौड़ रक्सौल मेन रोड से शुरू करते हुए पोस्ट ऑफिस रोड मौजे चौक बैंक रोड होते हुए मेन रोड में जाकर पहुंची इस रैली में सैकड़ों लोग मौजूद रहे।इस रैली में सभी लोगों ने भारत माता की जयकारा लगाते रहे और हाथों में तिरंगा झंडा लहराते रहे। डॉक्टर सांसद संजय जयसवाल उन्होंने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। भारत की आजादी के बाद वे प्रथम गृह मंत्री और उप-प्रधानमंत्री बने।
पटेल को सत्याग्रह की सफलता पर वहाँ की महिलाओं ने सरदार की उपाधि प्रदान की। उनके इस जयंती पर हम लोगों का भी कर्तव्य है कि एकजुट होकर इस दिन को बहुत ही धूमधाम से मनाना चाहिए बिना किसी भेदभाव के।