रिपोर्ट- सुबोध कुमार।
रक्सौल: शहर के दर्जनों दुकानों में छापामारी की गई । जहां से भारी पैमाने में पॉलिथीन को जप्त किया गया है । इस मामले में दुकानदारों को दंडित भी किया गया। यहीं नही शहर में पॉलिथीन लेकर घूमने वाले आम नागरिकों को भी दंडित किया गया। इस छापामारी में भारी पैमाने पर पॉलिथीन विक्रेताओं के दुकान से बरामद की गई। पॉलीथिन बंद होने से शहर के लोगों में काफी खुशी भी है कि यह चीज बहुत पहले बंद कर देनी चाहिए थी ।
छापेमारी में नगर परिषद के कार्यपालक पधादिकारी रिताकुमारी, सिटी मैनेजर लालदेव यादव, रक्सौल नगर परिषद के सभी अधिकारी,अंचला अधिकारी एवम पुलिस प्रशासन के सहयोग से छापेमारी की गई । नगर परिषद के द्वारा लगातार माइकिंग कराई जा रही है । पॉलीथिन का उपयोग न करे नही तो दंडित किया जाएगा। इस छापामारी से रक्सौल बाजार के दुकानदार जो पहले से पॉलिथीन रखे हुए हैं । वह लोग बुरी तरह डरे और सहमे हुए हैं। पिछले दिनों रक्सौल शहर में पॉलिथीन को लेकर जो बंदी की गई थी उसको लेकर शहर में जगह-जगह नगर परिषद अधिकारी द्वारा छापामारी की गई। अब लोग घर से निकल रहे हैं तो सब्जी लेना हो या किराना सामान लेना हो वह अपने घर से झोले लेकर ही बाजारों में जा रहे हैं। ऐसे नए बहुत से दुकानदार है जो पॉलिथीन स्टॉक किए हुए हैं, वह ग्राहक को देना चाहते हैं । लेकिन ग्राहक लेने से साफ मना कर रहे हैं। ग्राहक को डर है कि पॉलिथीन का झोला लेकर पकड़े गए तो जुर्माना देना पड़ सकता है।