रिपोर्ट: सुबोध कुमार
रक्सौल (पूर्वी चंपारण) : बाहर से आने वाली ट्रांसपोर्ट की गाड़ियों को नोएंट्री के चलते बाहर ही रुक जाने को लेकर ट्रांसपोर्ट व्यवसाइयों का एक शिष्टमंडल अधिकारियों से गुहार लगाया। पशुपति ट्रांसपोर्ट के मैनेजर विनोद कुमार भगत ने बताया कि हमारी जो गाड़ियां दिल्ली या मुंबई से रक्सौल के लिए आती है उस गाड़ी को नहीं रोका जाए वह गाड़ी रक्सौल मेन रोड होकर हमारे ट्रांसपोर्ट के गोदाम मैं खाली किया जा सके। ताकि स्थानीय व्यवसायी अपनी सामान ठेले से ले जा सकें। जिससे उनकी व्यवसाय प्रभावित नहीं हो। ट्रांसपोर्ट व्यवसाइयों के बात पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए डीएसपी संजय झा ने कहा कि बाहर से आनेवाली गाड़ियों का लिस्ट बनाकर रक्सौल थाना में दें। जिसमें केवल रक्सौल का ही सामान हो। मौके पर राजवीर सिंह, हरेंद्र प्रसाद, एके श्रीवास्तव, मनोज कुमार कुशवाहा, राजकुमार शर्मा, विनोद कुमार भगत, सुरेंद्र प्रसाद, संचेती, अरुण शुक्ला, शिवानन्द मिश्रा, कैलाश सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।