रिपोर्ट: सुबोध कुमार
रक्सौल: रविवार को अनुमंडल सभागार में मानव व्यापार निषेध एवं उन्मूलन विषय पर कार्यशाला सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में कई गणमान्य शामिल हुए । कार्यशाला में मुख्य रूप से बच्चो के अधिकार के ऊपर अभिभावक को सकारात्मक महौल कैसे पैदा किया जाए इसपर चर्चा हुई । कार्यक्रम में आशीष परियोजना के कर्मियों के द्वारा स्वागत गीत गाकर प्रतिभागियों के स्वागत किया गया। बाल संरक्षण पदाधिकारी रक्सौल के जयमाला कुमारी, रेलवे पुलिस बल के इंस्पेक्टर राज कुमार सिंह ,एसएसबी के सहायक सेनानायक सुशील कुमार पासवान, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी गिरी ,समीर कुमार दिगल व बाल संरक्षण पदाधिकारी राकेश कुमार ने संयकुत रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत किया। कार्यक्रम में समीर कुमार दिगल ने कहा कि जिसके दिल मे दया नही हो उसके दिल मे कभी भी दर्द पैदा नही हो सकता है । क्योंकि मानव व्यापार सबसे ज्यादा मुनाफा वाला व्यापार है और इसमें सबसे ज्यादा शोषण महिलाओं का होता है। इसलिए महिलाओं को ही आगे बढ़कर इसमे क्रांति लाना होगा । जिसप्रकार महिलाओं ने शराब के ऊपर क्रांति लाकर शराब बंद किया उसी प्रकार हम सभी पुरुषो एवं महिलाओं को एक साथ संयुक्त रूप से क्रांति लाकर हम मानव व्यापार को काफी कम कर सकते है । साथ ही उन्होंने सभी प्रतिभागियों से आग्रह किया कि इसके लिए हमें खासकर आर्केस्ट्रा को बंद करने के लिए एकजूट होकर लड़ना होगा ।