रिपोर्ट-सुबोध कुमार
रक्सौल: हल्दिया वेस्ट बंगाल से आ रहे। गैस के टैंकर जिसे रक्सौल बाईपास होते हुए काठमांडू नेपाल एवरेस्ट गैस प्राइवेट लिमिटेड में ले जाना था। तभी गाड़ी से जोरो से आवाज गैस के टैंकर से आनेे लगी उसके बाद वहां से भारतीय कस्टम के अधिकारी के अनुमति से रिटर्न करा दिया गया और सुन सान जगह पर ले जाने को ड्राइवर को निर्देश दिया गया। इस गैस टैंकर में 17 टन गैस लोडेड था । जिसमें 4 टन से अधिक गैस निकल चुका है। जब गैस टेंकर इंडियन कस्टम में रात्रि 10:00 बजे पहुंची तो कस्टम के अधिकारियों ने देखा कि टैंकर से गैस लीक हो रहा है तो उस टैंकर को वापस बाईपास में सुनसान जगह पर खड़ा करवा दिया गया फिर सभी पुलिस प्रशासन दल बल के साथ पहुंच कर अपने कब्जे में लिया। गैस लीक होने के कारण बहुत देर तक अफरा-तफरी मच गई थी। मौके पर पहुंची रक्सौल थाना के इंस्पेक्टर अजय कुमार और डीसीएलआर मनीष कुमार और पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंचकर गैस टैंकर का जायजा लिया।फिर किसी तरह उस पर काबू पाया गया.
