रिपोर्ट-संजय कुशवाहा।
रक्सौल: इंडिया एलआईसी इम्प्लॉइज एसोसिएशन रक्सौल शाखा में मंगलवार को अपने विभिन्न मांगों को लेकर तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियो ने हड़ताल कर सरकार विरोधी नारे लगाये । इस दौरान शाखा का कार्य पूर्ण रूप से ठप रहा । इसकी जानकारी देते हुवे एलआईसी के एच् जी ए दीपक सिंह राठौर ने बताया कि तृतीय व चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियो की बहाली यथा शिघ्र किया जाय। वेतन पुनःनिरिक्षण जल्द प्रभावी किया जाय।पुराने पेंशन धारी को फिर से लागू किया जाय।जो बैंक में दैनिक वेतन भोगी है उन लोगों को कम से कम 18 हजार रुपया प्रतिमाह किया जाए।वहीं दूसरी ओर बैंक के कर्मचारी विभिन्न मांगों को लेकर पूर्ण रूप से हड़ताल पर हैं। भारतीय स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बंधन बैंक सहित सारे बैंकों का कामकाज पूरी तरह ठप रहा।इस बंदी का असर आम जनता खाता धारी के ऊपर पड़ रहा है वह खाता धारी दूर -दूर से अपने बैंक से पैसा निकासी व डिपॉजिट करने के लिए आए लेकिन बैंक के हड़ताल की वजह से घूमकर अपने घर लौट गए।