यौन शोषण केस में डेरा प्रमुख को दोषी करार, भड़की हिंसा, 10 की मौत

dera-pramukh

नई दिल्ली। पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को साध्वी यौन शोषण केस में शुक्रवार को दोषी करार दिया। सीबीआई अदालत का फैसला आते ही फौरन बाबा राम रहीम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सोमवार ( 28 अगस्त) को अदालत उनकी सजा के बारे में फैसला सुनाएगी।

फैसले के बाद शुरू हो गया हिंसा और आगजनी, कई लोग हुए हिंसा के शिकार

aइस फैसले के बाद डेरा सपोर्टर्स ने तीन राज्यों पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में हिंसा और आगजनी शुरू कर दी। पंचकूला के सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर के मुताबिक 5 लोगों की मौत हो गई। पंचकूला में समर्थकों ने करीब 100 से ज्यादा गाड़ियां फूंक दीं। हरियाणा के सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के हेडक्वार्टर पर समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए, पानी की बौछार डाली गई। पंचकूला में 20 से ज्यादा मीडिया कर्मियों की गाड़ियां फूंकी गईं। एक अखबार के रिपोर्टर की कार और फोटोग्राफर विजय कुमार की बाइक फूंक दी गई। पंजाब में एक पेट्रोल पंप पर भी डेरा सपोर्टर्स ने आग लगा दी गई है। भटिंडा में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। पंचकूला में 100 से ज्यादा गाड़ियां फूंक दी गई हैं। मानसा के इनकम टैक्स ऑफिस में नकाबपोश लोगों ने आग लगाई, वहीं मलोट रेलवे स्टेशन पर पेट्रोल बम फेंका गया। संगरूर के लहरागागा में तहसीलदार के दफ्तर में अज्ञात लोगों ने लगाई आग।

hinsa-abp-news

कर्फ्यू 

पंजाब के बठिंडा, मानसा और फिरोजपुर, हरियाणा के सिरसा में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है। पंचकूला और सिरसा में सेना बुला ली गई है। यहां डेरा समर्थक भी भारी तादाद में पहुंचे हुए हैं। पंजाब और हरियाणा में शुक्रवार को स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। साथ ही चंडीगढ़ में सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।

हाई कोर्ट ने पुलिस, अर्द्धसैनिक बलों व सेना को कार्रवाई की दी खुली छूट

इससे पहले पंचकूला व आसपास के क्षेत्र में भारी तादाद में डेरा प्रेमियों के आने और कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक बताते हुए दायर जनहित याचिका पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने पुलिस, अर्द्धसैनिक बलों व सेना को कार्रवाई की खुली छूट दे दी है। हाई कोर्ट ने कहा कि किसी भी हाल में कानून व्यवस्था की हालत खराब नहीं होनी चाहिए। इस दौरान केंद्र ने हाई कोर्ट को बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 35 पैरामिलिट्री फोर्स की टुकड़ियां भेज दी हैं। पांच अन्य टुकड़ियां भी जल्द पहुंच जाएंगी।

 

यह भी पढ़ें  : आप कंप्यूटर इंस्टिट्यूट चलते हैं या नया खोलना चाहते हैं ? तो यहाँ क्लिक करके पढ़ें, एक जरुरी खबर

 

पंजाब सीएम ने कहा, कर्फ्यू का विकल्प खुला

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने नहीं दी जाएगी। जरूरत पड़ने पर कर्फ्यू भी लगा जा सकता है।

हरियाणा सीएम ने की शांति की अपील

डेरा प्रमुख पर फैसले को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सरकार हर स्थिति से निपटने को तैयार है।

hinsa

डेरे ने कहा, जो हुआ गलत हुआ, पर शांति रखें

डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता दिलावर इंसा ने कहा कि हमारे साथ अन्याय हुआ है, हम इसकी अपील करेंगे।  हमारे साथ वही हुआ जो इतिहास में गुरुओं के साथ हुआ।  डेरा सच्चा सौदा मानवता भलाई के लिए है, सभी शांति बनाए रखें।

800 गाड़ियों के अपने काफिले में पंचकूला के लिए निकले डेरा प्रमुख

इससे पहले जब फैसला सुनाया जा रहा था तब उनके अलावा कोर्ट रूम में 7 लोग मौजूद थे। 800 गाड़ियों के अपने काफिले में पंचकूला के लिए निकले डेरा प्रमुख के काफिले से गाड़ियों की संख्या घट गई और कुछ ही गाड़िया परिसर तक पहुंच पाईं।

Advertisement  iso

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *