पटना, 15 दिसम्बर 2017 :
विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज मधुबनी जिला के बेनीपट्टी प्रखंड के धकजरी गांव का भ्रमण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गांव में कुशल युवा कार्यक्रम का शुभारंभ किया और मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना के अंतर्गत जलमीनार का उद्घाघाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने समेकित बाल विकास परियोजना का निरीक्षण, वर्मी कंपोस्ट इकाई का निरीक्षण, पैक्स केंद्र का निरीक्षण एवं जीविका द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों को देखा। गांव भ्रमण के पश्चात धकजरी गांव के प्लस टू जगदीश उच्च विद्यालय के प्रांगण में मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से 225 करोड़ रुपये की कुल 176 योजनाओं का उद्घाघाटन एवं शिलान्यास किया। सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस स्थान पर उपस्थित होकर मुझे अपार खुशी हो रही है। विकास यात्रा के क्रम में 3 फरवरी 2009 को फार्मेसी प्रांगण में रात में टेंट में रुके थे, जनता से संवाद स्थापित किया था और जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। हमारे साथ मंत्रिमंडल के सहयोगी, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक एवं अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। इस बार समीक्षा यात्रा के क्रम में मैंने निर्णय लिया है कि विकास यात्रा के क्रम में जिन गांवों में हम गए थे, उस गांव में फिर से जाएंगे और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। मुझे इस गांव से भावनात्मक लगाव हो गया है, मुझे अपने गांव जैसा लगता है। सात निश्चय के अंतर्गत जो काम हो रहे हैं, योजनाओं को किस प्रकार लागू किया जा रहा है, कैसे क्रियान्वयन हो रहा है, इन सब चीजों को सतह पर देखने के लिए मैं निकला हूॅ। उन्होंने कहा कि लोग मिलते हैं, बोलते हैं, वह भी मेरे दिमाग में बात आती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पक्की गली-नाली, हर घर में शौचालय, बिजली का कनेक्शन, हर घर तक नल का जल इन सब चीजों पर काम हो रहा है। 4 साल में हर गांव, वार्ड, घर तक सुविधा पहुंच जाएगी। लोग कल्पना नहीं करते होंगे कि गांव में शहरों की तरह नल का पानी मिलेगा। सड़क बन गया, गांव की गली अब कच्ची नहीं है, इन सब चीजों पर काम हुआ है। शौचालय नहीं रहने के कारण पहले महिलाओं को कितनी परेशानी होती थी, अब उससे छुटकारा मिलेगा, जो बाहर में शौच जाने के आदी हैं। मैं उनसे भी आग्रह करता हूं कि खुले में शौच जाना बंद करें और अगर खुले में शौच से मुक्ति मिल जाए तथा पीने का स्वच्छ पानी मिल जाए तो 90 % बीमारियों से छुटकारा मिल जाएगा। अगले साल तक हर घर तक बिजली पहुंच जाएगी, हर तरह की सुविधा मिलने लगेगी तो लोग शहर क्यों जायेंगे। विकास के अनेक काम किये जा रहे हैं। पुल-पुलिया का निर्माण हो रहा है, सड़कों का और मजबूतीकरण एवं चौड़ीकरण होगा। बाढ़ में जो पुल तबाह हो गए, फिर से बनाए जाएंगे। स्कूल, अस्पताल सब क्षेत्र में काम हो रहा है। कृषि के क्षेत्र में भी पहला कृषि रोड मैप 2008 से 2012 के लिए बना। दूसरा कृषि रोडमैप 2012 से 17 के लिए बना, जिसका उद्घाटन उस समय के राष्ट्रपति आदरणीय प्रणव बाबू ने किया था और तीसरे कृषि रोड मैप का उद्घाटन राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी ने किया। तीसरा कृषि रोड मैप 2017 से 22 के लिए बना है। कृषि के क्षेत्र में अनेक काम किए जा रहे हैं। हमारा लक्ष्य है किसानों की आमदनी बढ़े, रोजगार बढ़े, हर भारतीय थाल में एक बिहारी व्यंजन हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज सुधार की दिषा में अनेक काम किए जा रहे हैं। महिलाओं की मांग पर हमने पूर्ण शराबबंदी लागू की। पहले लोग हमारा मजाक उड़ाते थे, शराब के कारोबार से राजस्व के रूप में सरकार को 5000 करोड़ रुपए आते थे लेकिन यह सोचने वाली बात है कि शराब में दस हजार करोड़ रूपये से ज्यादा बर्बाद हो जाते थे। अब उस पैसे का उपयोग बच्चों की पढ़ाई, कपड़ा और भोजन पर हो रहा है। शराब पीने से गांव, कस्बे एवं घर की क्या स्थिति थी, सभी जगह कोलाहल रहता था। शराबबंदी के बाद स्थिति बदली है और शांति है। इक्का-दुक्का लोग धंधेबाजी में लगे हैं, उनको पकड़वाने में मदद कीजिए। अब बिजली के ट्रांसफार्मर के खंभों पर बोर्ड लगा रहेगा, जिस पर फोन नंबर रहेगा। उस पर इन अवैध कारोबारियों की खबर करें, किसी का नाम उजागर नहीं होगा, लेकिन धंधेबाज पकड़े जायेंगे। आपको भी सतर्क रहना है और प्रशासन को भी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लोक संवाद कार्यक्रम में एक महिला ने सुझाव दिया था शराबबंदी पर आपने अच्छा काम किया है, लेकिन दहेज प्रथा बुरी चीज है, इसे भी बंद करवाइए। पूरी तैयारी के बाद हमलोगों ने दहेज प्रथा के साथ-साथ बाल विवाह को भी बंद करने का अभियान चलाया है। अभी स्कूली बच्चों ने इस संबंध में जो अपना विचार व्यक्त किये, मैं उससे खुश हूॅ। इसी तरह पढ़ाई करो, आगे बढ़ो। महिलाओं के लिए आईटीआई, जीएनएम, एएनएम खुलवाया जा रहा है। 5 मेडिकल कॉलेज खोले जायेंगे। इसमें नर्सिंग स्कूल भी रहेगा, एक मधुबनी जिले में भी खुलेगा। हमने 12वीं कक्षा पास विद्यार्थियों के लिए स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड चलाया है, जिसमें चार लाख रुपए तक मिलेगा, आप इसका लाभ उठाइए। आप चिंता न करें, अगर वापस नहीं करेंगे तो सरकार पैसा वापस करेगी इसका लाभ उठाइए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाल विवाह से कितनी परेशानी होती थी। कम उम्र में गर्भधारण से जान पर संकट तो रहता ही है, साथ ही जो बच्चे पैदा होते हैं, वह मंदबुद्धि और बौनेपन के शिकार होते हैं। दहेज प्रथा से मुक्त बिहार बनाना है। समाज में कानून तो पहले से बना है, आप मन बना लीजिए तो यह संभव हो सकेगा। गांव में जो दहेज लेकर शादी करते हैं, उसमें आप शामिल न होइए, उससे वह अलग-थलग पड़ जायेगा, उनकी बदनामी होगी। हमने तो कह दिया है कि जो भी शादी में मुझे आमंत्रण देंगे, उसमें यह लिखा होना चाहिए कि यह बिना दहेज की शादी है, तभी हम उस में जाएंगे। जो बिना दहेज की शादी कर रहे हैं, उन्हें हम शुभकामनायें देते हैं। अगर जा सकते हैं तो जाकर मिलते हैं। इसका अच्छा असर पड़ रहा है दहेज लेने वाले भी पैसा लौटा रहे हैं। 21 जनवरी 2017 को शराबबंदी के खिलाफ बहुत बड़ी मानव श्रृंखला बनी थी, यह कोई मामूली बात नहीं है। दूसरे प्रांत दूसरे देशों पर भी इसका असर पड़ा है। लोग अध्ययन करने आ रहे हैं, हाल ही में कर्नाटक की एक टीम ने यहां आकर देखा, समझा है। मैं आपसे अपील करता हूं कि 21 जनवरी 2018 को जो रविवार का दिन है, आप सब मिलकर एक दूसरे का हाथ पकड़कर शराबबंदी, नशामुक्ति के साथ-साथ बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के खिलाफ मानव श्रृंखला में शामिल होइये। यह जो प्लस टू उत्क्रमित विद्यालय है, उसकी बिल्डिंग के निर्माण के लिए फिर से आवंटन कर दिया गया है। धकजरी में एकीकृत स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की जाएगी। जो काली दुर्गा स्थान है, उसका सौंदर्यीकरण किया जाएगा और पार्क का निर्माण किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में शामिल तमाम लोगों का अभिवादन किया और कहा कि मैं इस धरती को नमन करता हूॅ।
सभा को पंचायती राज मंत्री श्री कपिलदेव कामत, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री श्री विनोद नारायण झा, विधायक श्रीमती भावना झा, योजना पर्षद के सदस्य श्री संजय झा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विधायक श्रीमती गुलजार देवी, विधायक श्री सुधांशु शेखर, विधान पार्षद श्री राम लखन रमन, मुख्य सचिव श्री अंजनी कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक श्री पी0के0 ठाकुर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अतीश चंद्रा, मुख्यमंत्री के सचिव श्री मनीष कुमार वर्मा, मधुबनी के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
ADVERTISEMENT