
यूथ फ़ॉर स्वराज के प्रदेश अध्यक्ष सुनील ने बोला कि केन्द्र की मोदी सरकार और उत्तरप्रदेश की योगी सरकार के कथनी और करनी में बहुत फ़र्क है। मोदी और योगी जी बोलते हैं “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” एवं नारी के प्रति मेरा बहुत सम्मान है। फिर उन्हीं के सरकार में बहन – बेटियों पर ऐसा अत्याचार क्यों ? क्या इसी प्रकार बहन – बेटियों को वर्तमान सरकार सम्मान दिलाना चाहती है।
इस देश में जहाँ अधिकांश बेटियां कभी यूनिवर्सिटी का मुँह नहीं देख पाती, इस तरह की घटनाएं समाज में गलत सन्देश देने वाला है। बेटियों को शिक्षा के लिए हतोत्साहित करने से बड़ा राष्ट्रविरोधी कृत्य कुछ हो नहीं सकता। “यूथ फ़ॉर स्वराज, Y4S यह मांग करता है कि

1. छेड़छाड़ के दोषियों की पहचान कर तुरंत करवाई हो।
2. चीफ़ प्रॉक्टर सहित विश्वविद्यालय प्रशासन के अन्य जिम्मेदार अधिकारीयों की बर्ख़ास्तगी हो।
3. छात्राओं की सुरक्षा सम्बन्धी मांगों पर अविलम्ब पहल जाये।
4. पुलिस लाठीचार्ज के लिए प्रशासन छात्राओं से माफ़ी मांगे।
आज के कैंडल मार्च में यूथ फ़ॉर स्वराज के साथी आशीष, मनीष, सिंटू, प्रवेश, हिमराज सिंह, नवनीत यादव, कुणाल गोप,श्याम यादव, इकवाल, मो. मुन्ना, अभिनाश,आदित्य,रौशन, टीपू सुल्तान आदि छात्रों ने बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया।
