मौसम ने ली अंगड़ाई: पटना में निकली धूप

holly

अभिषेक कुमार सिंह की रिपोर्ट

पटना : सोमवार को खिली धूप निकलने से गलन से हल्की राहत लोगों को मिली। वहीं हवा की रफ्तार भी कम रही जिस कारण शीतलहर के प्रकोप में भी कमी दिखी। मकर संक्रांति के एक दिन बाद धूप निकलने से लोगों ने पार्क घूमकर उसका आनंद लिया। एक सप्ताह बाद मौसम के तेवर में कमी दिखी।
उत्तर-पश्चिम हवा का दबाव कम पड़ने से गलन से राहत मिलना शुरु हो गई है। सोमवार सुबह कोहरे में कमी देखी गई जिसके कारण सुबह 5 से 9 बजे तक गलन रही। उसके बाद धूप निकलने के साथ गलन कम होना शुरू हो गयी। दोपहर 12 बजे न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री तक पहुंच गया। घरों में लोगों ने छत पर बैठकर गुनगुनी धूप का आनंद लिया। लोग शहर के तमाम पार्को में बैठे गुनगुनी धूप में बैठकर मुगफली का आनंद लेते देखे गए ।आज के धूप के बाद लोगो ने थोड़ी राहत की सांस ली ।
क्या कहता मौसम विभाग
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पहाड़ों पर बर्फबारी थम गई तथा पूर्व की हवा कुछ समय के लिए चल रही है इस कारण तापमान में परिवर्तन आना शुरू हो गया है। एक सप्ताह में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक पहुंच जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *