भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी रविवार को देहरादून से दिल्ली जा रहे थे, तभी वह सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। क्रिकेटर की कार और ट्रक की भिड़ंत हो गई। उनके सिर में कुल 10 टांके आए। शमी के एक्सीडेंट की खबर सुनकर उनकी पत्नी भी बेचैन हो गई।
हसीन जहां के हवाले से कहा गया, ‘मैं शमी के लिए कुछ बुरा नहीं चाहती। वह मेरा जानी दुश्मन नहीं है। अगर शमी बीमार है तो मुझे भी अच्छा महसूस नहीं हो सकता। मैं अल्लाह से दुआ मांगूगी कि शमी जल्दी ठीक हो जाए।’