“मोहब्बत करने वाले कम न होंगे, तेरी महफिल में लेकिन हम न होंगे” शाटगन ने भाजपा से दशकों पुरानी दोस्ती खत्म की

शत्रुध्न सिन्हा ने बीजेपी छोड़ने का किया एलान-‘तेरी महफिल में बस अब हम न होंगे।

भाजपा के बागी नेता और पटना साहिब से सांसद सिने अभिनेता शत्रुध्न सिन्हा ने इशारों इशारों में शुक्रवार को बीजेपी छोड़ने का एलान कर दिया।

अपनी पार्टी पर लगातार कटाक्ष करने वाले बिहार के पटना साहिब से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने शुक्रवार को ट्विटर पर शायराना अंदाज में ट्वीट किया। उन्होंने इशारों ही इशारों में कई बातें कहीं।

ट्वीट पर उन्होंने लिखा “सर, राष्ट्र आपका सम्मान करता है, पर नेतृत्व में विश्वसनीयता और विश्वास की कमी है। नेतृत्व जो कर रही है और कह रही है, क्या लोग उसपर विश्वास कर रहे हैं? शायद नहीं। जनता से किए गए वादे अभी भी पूरे होने बाकी हैं। जो अब पूरा हो भी नहीं पाएंगे। आशा, इच्छा और प्रार्थना, हालांकि मैं अब आपके साथ नहीं रह सकता।” उन्होंने कहा “मोहब्बत करने वाले कम न होंगे, (शायद) तेरी महफिल में लेकिन हम न होंगे।”

दशकों पुराना सम्बंध रहा है बीजेपी से

एक समय भाजपा के स्टार प्रचारक रहे दशकों पुराने और कद्दावर नेता और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा भाजपा के मजबूत योद्धा माने जाते थें। देश में चुनावों के समय अटल-आडवाणी के बाद अधिकतम सभाओं में शॉटगन को भेजा जाता था।

आपको बता दें कि शत्रुध्न सिन्हा ने लंबे वक्त से बीजेपी के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद कर रखा था और वे लगातार बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व और पीएम मोदी पर हमलावर रहते थे। केन्द्र सरकार के फैसलों और नीतियों पर शत्रुध्न सिन्हा लगतार सवाल उठाते रहते थे इसलिए बीजेपी से उनकी विदाई तय मानी जा रही थी बस विदाई कब होगी इस पर सस्पेंस था हांलाकि जब यह खबर आ गयी कि शत्रुध्न सिन्हा राजद के टिकट पर पटना साहिब से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे तभी यह साफ हो गया था कि शत्रुध्न सिन्हा की बीजेपी से विदाई जल्द हीं हो जाएगी और आज शत्रुध्न सिन्हा ने बीजेपी छोड़ने का एलान भी कर दिया। सिन्हा केन्द्र सरकार में मंत्री भी रहे थे और वे भाजपा में तब आए थे जब बीजेपी सरकार में नहीं थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *