रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद डा0 अरूण कुमार ने कहा कि मोमिन बिरादरी का आजादी के साथ-साथ देश एवं राज्य के विकास में किसी समाज से कम नहीं है। परन्तु यह समाज आज सबसे नीचे पायदान पर खाड़ा है समाज के वोट से सांसद-विधायक तो बनते है परन्तु समाज के लिए कुछ नहीं कर पाते है। आज आवश्यकता है कि मोमिन बिरादरी अपने हक और हकुक के लिए एक जूट हो और अपने समाज को विकास के क्षेत्र में शिखर तक पहुँचाए। मैं भी आप के हक और हकुक के लिए सदन के लिए सदन के लिए लडूगा, आज 70 के दशक पूर्व तक जहाँ मामिनों प्रभाव आज शुन्य की स्थिति में पहुच गया है। आवश्यकता है कि समाज शिक्षा को धर-धर तक पहुचाने की शिक्षा के बिना समाज कभी भी अपने अधिकार को नहीं प्राप्त कर सकता है।
सांसद डा0 अरूण कुमार आज राजवंशी नगर में राष्ट्रीय मोमिन कांफ्रेंस के प्रदेश कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष प्रो0 बायजुल हक अंसारी एवं संचालन सहनवाज अंसारी ने की। सांसद डा0 अरूण कुमार ने कहा कि वे व्यक्ति रूप से केन्द्र एवं राज्य सरकार से बातचीत कर मोमिन बिरादरी के विकास के लिए योजना चालू कराने की अपील करेगें। समाज में लोगों को व्यवसायिक शिक्षा प्रदान करने के लिए मोमिन बिरादरी के पदाधिकारी भी आगे आए।
इस अवसर पर रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष विधायक ललन पासवान ने कहा कि पिछले कांग्रेस एवं राजद की केन्द्र एवं राज्य की सरकारे ने इस समाज के साथ छल किया है। वत्र्तमान में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री नीतिश कुमार एवं उपमुख्य मंत्री उपेक्षित समाज एवं जमात को उनके अधिकार दिलाने के लिए कटिबद्ध है।
इस अवसर पर विचार व्यक्त करने वाले में राष्ट्रीय मोमिन कांफ्रेस के एवं रालोसपा के मजहर अंसारी ई0 अली अंसारी, मुस्ताक अंसारी, मो0 सहनवाज अंसारी, मधेश्वर सिंह, माया श्रीवास्तव, पप्पू अंसारी, साजिद अंसारी, सकिन अंसारी, मुमताज अंसारी, सलीम अंसारी एवं रालोसपा के प्रवक्ता मनोज लाल दास ‘मनु’ प्रमुख थे।