15-01-2018 : बोकारो से ललित मिश्रा
झारखंड के बोकारो जिला के बेरमो प्रखंड के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र में तारमी पँचायत के नीतेश गिरि का शव बरामद किया गया। मात्र मोबाईल के लिए एक बच्चे की हत्या कर दी गई है। शव तारमी कोलियरी से सटे जंगल से रविवार की रात बरामद हुआ। बच्चे की पहचान चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के तारमी पंचायत के तारमी बस्ती के प्रमोद गिरि के इकलौते बेटे नीतेश गिरि (13) के रूप में हुई है। विगत शुक्रवार शाम से ही वह लापता था। परिजनों ने चंद्रपुरा थाना में सनहा दर्ज कराया था।पुलिस ने बताया कि गांव के ही नीतेश के एक दोस्त ने एंड्रॉयड फोन रेडमी नोट फोर (Redmi Note4) के लिए उसकी हत्या कर दी। दोस्त ने पहले नीतेश को विश्वास में लिया और उसे जंगल ले गया। वहीं गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन को ट्रेस किया और हत्या के आरोपी युवक को धर दबोचा। आरोपी का नाम मनीष गिरि (20) बताया गया है।
लाश बरामदगी तक मृतक की लाश बुरी तरह जंगली जानवर खा गए थे।
विज्ञापन

