मोदी के सपनो को साकार करते बिहार के गाँव, कई गाँव हुए कैशलेश।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को साकार करने में बिहार भी पीछे नहीं है। भारत सरकार की इकाई कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा ‘‘गो कैशलेस गो डिजिटल’’ परियोजना के अन्र्तगत बिहार के कई गाँवों को कैशलेस किया गया है।

20170223_215311संतोष तिवारी हैं ‘‘गो कैशलेस गो डिजिटल’’ परियोजना में बिहार के टीम लीडर

उक्त परियोजना को अमली जामा पहनाने का कार्य कॉमन सर्विस सेंटर के बिहार स्टेट हेड संतोष तिवारी के नेतृत्व में किया गया | बिहार पत्रिका से बात करते हुए श्री तिवारी ने बताया कि शेखपुरा जिले के पुरैना पंचायत के अंतर्गत अबगिल गाँव, दरभंगा जिले के हनुमान नगर प्रखण्ड के अंतर्गत ग्राम बघला और प्रखण्ड बहादुरपुर के अंतर्गत पनसिहा गाँव साथ हीं अररिया जिले के भरगामा प्रखण्ड के सिरसिया हनुमानगंज गाँव और अररिया प्रखण्ड के ग्राम चिकनी को कैशलेस किया गया है। उन्होंने कहा कि अब इन गाँवों में लोग कैशलेस माध्यम से अपना कार्य कर बखूबी कर रहे है।

cashlessपुरे राज्य में 6 लाख लोगो को कैशलेस लेन देन प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया

सीएससी के स्टेट हेड श्री तिवारी ने बताया की कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा बिहार के विभिन जिलों के अन्य गाँवों को भी कैशलेस बनाये जाने की प्रक्रिया चल रही है। उनके अनुसार पुरे बिहार में 6 लाख लोगो को कैशलेस लेन देन के प्रक्रिया के बारे में बताये जाने के साथ-साथ उन्हें प्रशिक्षण देने का कार्य किया गया तथा साथ ही साथ 1 लाख व्यवसायियो को भी प्रशिक्षित किया गया है। उन्होने कहा कि हमारा लक्ष्य अधिकतम लोगों को कैशलेस करना है।

बिहार सरकार और उनके अधिकारियों का भी पूरा सहयोग मिला

व्यवसाइयों को कैशलेस करने में पूरे देश में बिहार फिलहाल दुसरे नंबर है | इस परियोजना के क्रियान्वयन में बिहार सरकार और उनके अधिकारियों का भी भरपूर सहयोग मिला। उन्होने कहा कि कैशलेस प्रशिक्षण में स्थानीय लोंगो ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और पुरे जोश के साथ इस प्रक्रिया को स्वीकार किया। पंचायत स्तर पर हमारे वीएलई और जिला स्तर पर कार्यरत जिला प्रबन्धकों ने कैशलेस प्रशिक्षण और क्रियान्वयन में भरपूर मेहनत की जिसके लिए वे प्रशन्सा के पात्र हैं। इस परियोजना के अन्र्तगत कई ब्लाॅकों में कार्यशाला एवं प्रशिक्षण का भी आयोजन किया गया। इस परियोजना को साकार रूप देने में जिलों में कार्यरत हमारी टीम का भरपूर सहयोग मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *