रिपोर्ट-सुबोध कुमार।
मोतिहारी: जिले के चांदमारी हॉस्टल में रह कर पढ़ाई कर रही छात्रा की हत्या के विरोध में बिहार नवयुवक सेना नेे प्रदर्शन किया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे नवयुवक सेना के सदस्य , बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक सह अध्यक्ष अनिकेत पाण्डेय ने कहा कि प्रशासन जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी करे , और स्पीडी ट्रायल चला कर दोषी को सजा दिलाया जाए , साथ ही पाांडेय ने कहा कि बिहार सरकार बिहार के पुलिस को अपनी रखैल बना के छोड़ दिया है, किसी भी अधिकारी को स्वतंत्र रूप से कार्य करने की छूट नही देती है, जिसके वजह से प्रशासन के अपना कार्य चाह कर भी नही कर सकती है, प्रदर्शन के दौरान साथ जिला अध्यक्ष विशाल प्रताप सिंग, जिला संयोजक टिंकू श्रीवास्तव, बुलेट सिंह, जंगली खान, रवि पासवान, राजा बैठा, सोनू खान, बिभु राम, दिनेश राम, आलोक तिवारी, उमेश तिवारी, भूषण तिवारी आदि शामिल थे ,