समाज के आविष्कार में मीडिया की अहम भूमिका – रंजीत
मोतिहारी, पूर्वी चंपारण : मीडिया का मनुष्य व समाज से बेहद पुराना नाता है। एक समाज का अविष्कार में मीडिया की अहम भूमिका है। शायद इसी कारण हमें लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहा गया है। उक्त बातें एनुजेआई के जिलाध्यक्ष रंजीत तिवारी ने शहर के मनस्वी कोचिंग संस्थान में एनयूजेआई के वैनर तले आयोजित नववर्ष मिलन समारोह के दौरान कही। वहीं वरीय पत्रकार सागर सूरज व अब्दुर्र रहमान ने वर्तमान में खतरे से गुजर रही पत्रकारिता के विषय पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आज के समय में पत्रकारिता बेहद जोखिम भरा कार्य है। कार्यक्रम के दूसरे चरण में पुराने सदस्यता कार्ड का रिनीवल करने के लिए आवेदन प्राप्त किया गया। मौके पर राजन दत्त द्विवेदी, देवेन्द्र सिंह, नूरुल होदा, मनजीत कुमार धीरज, रूपेश राज, उमेश गिरी, मुनेश राम, गुड्डू सिंह, बिपिन कुशवाहा, अनुज कुमार, दीपक अग्निरथ, मनीष कुमार चुन्नू, भागेश्वर चौधरी, सुजीत कुमार, प्रदीप कुमार, असरफ आलम, कुंदन कुमार, कुमार तेजस्वी, मुकेश कुमार, अभिषेक कुमार, मासूम राजा सहित अन्य पत्रकारों के साथ स्थानीय समाजसेवी मनोज पासवान व मुखिया शत्रुधन दास मौजूद थे।