रिपोर्ट-नुरुल होदा
मोतिहारी के चकिया प्रखंड कृषि विभाग द्वारा रबी खेती को लेकर बुधवार को कृषि कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्धघाटन विधायक श्यामबाबू यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिविर में जिला से आये कृषि वैज्ञानिक राजेश कुमार सिंह व आनंद कुमार सिंह ने किसानों को रासायनिक खादों के उपयोग से होने वाले हानि, वर्मी कंपोस्ट से खेती करने के फायदे, कम लागत कर अधिक मुनाफा वाले खेती करने की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। वही अधिक उपज देने वाले गेहूं व मसूर के बीज के बारे में भी जानकारी दी गयी। मौके पर बीडीओ प्रमिला कुमारी, बीएओ सुनील कुमार सिंह, किसान श्री अजय देव, रंजीत कुमार, रणविजय प्रताप सिंह, शिवांगी आनंद, उमेश वर्मा,विद्यार्थी कुमार, अनिल कुमार, राजेश कुमार, राजीव रंजन, अजित पांडेय सहित ओमप्रकाश ठाकुर, लवकिशोर मिश्रा, राजकिशोर चौधरी जाकिर हुसैन सहित अन्य मौजूद थे।