रिपोर्ट-नुरुल होदा
मोतिहारी के केसरिया में धटना के शिकार हुईं महिला ने बताया कि थाना के सामने बैंक आफ इंडिया के शाखा से रूपये निकालने गयीं थी उसी बींच जाल साज ने बैंक में पहुंच कर उक्त महिला से हाल चाल पुछा व सहयोग करने के बहाने उसके फार्म भर कर तीस हजार पाँच सौ रुपये निकलवाया। फिर ज्यादा रूपये कह कर अपने पास रखे कागज़ के बंडल महिला थमा कर बोला कि आप मेरा रूपये रखे । मै एक आदमी को रूपये दे कर आ रहा हूँ आप अपना रूपये दे दे।उक्त महिला उस जालसाज के झांसे में आ गईं वो अपना रूपया उसे दे दी।जालसाज ने रूमाल मे कागज़ बंडल थमा कर गया तो वापस नहीं लौटा। कुछ देर बाद इंतजार के बाद बण्डल खोल कर देखा तो कागज़ देख कर दहाड़ मार रोने लगी। उक्त महिला कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गरिबा निवासी उषा देवी बताया जा रहा है। पीड़ित महिला ने बताई की छठ पर्व करने के लिए रूपये निकाली थी।समाचार लिखें जाने तक थाने में आवेदन नही दिया था। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर करवायी की जायेगी।