मोकामा में लाखों के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार ।

(रिपोर्ट – अनुभव)

मोकामा में बुधवार की शाम मोकामा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब मोकामा बाईपास एनएच 31 पर वाहन जांच के दौरान एक गाड़ी से लाखों रुपए के गांजे के साथ एक तस्कर एवं उसके दो सहयोगी को गिरफ्तार किया गया। जानकारी देते हुए मोकामा थाने की पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को देखकर एक बोलेरो गाड़ी से कूदकर एक व्यक्ति भागने लगा । जिसे खदेड़कर पुलिस के जवानों ने पकड़ा।

पकड़ाने के बाद जब उसके वाहन की जांच की गई तो उसके अंदर से बैग में रखा 32 किलो गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्कर गनौरी महतो के पुत्र फूदन महतो ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि वह उड़ीसा के ब्रहमपुर से गांजा लेकर एर्नाकुलम एक्सप्रेस से मोकामा स्टेशन पर उतरा। जहां पहले से लगी अपने सहयोगी की बोलेरो से गांजा लेकर वह बेगूसराय जा रहा था।फूदन महतो की निशानदेही पर बोलेरो मालिक जनार्दन यादव और ड्राइवर राजेश महतो को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तीनों तस्कर बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतारामपुर गांव के रहने वाले हैं ।इंस्पेक्टर कैसर आलम ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से और पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *