मोकामा में चोरो का दुःसाहस: दुकान की खिड़की तोड़ हजारों की चोरी कर दुकान में लगाई आग, पुलिस जांच में जुटी

(रिपोर्ट-अनुभव)

मोकामा-शनिवार देर रात मोकामा मुख्य मार्ग मोदन टोला वार्ड संख्या 19 स्थित राजेश गेट ग्रिल फर्नीचर उद्योग में कुछ असामाजिक तत्वों ने दुकान की खिड़की तोड़ दुकान से हजारों रुपये के पार्ट्स एवं 6 प्रकार के मशीन की चोरी कर ली।चोरी करने के बाद असामाजिक तत्वों ने दुकान के अंदर रखी दो मोटरसाइकिल बी आर 01 बी डी4156 डिस्कवर एवं बी आर01टी डी6661 अपाचे मोटरसाइकिल में आग लगा दी।दोनों मोटरसाइकिल पूरी तरह जलकर राख हो गया।साथ ही साथ पूरा दुकान भी बुरी तरह जल गया।जलने से दुकान के अंदर रखे लाखों के सामान की क्षति हो गई। पीड़ित दुकानदार राजेश कुमार ने बताया कि रात में काम कर वो दुकान बंद कर अपने घर चला गया।रविवार सुबह तीन बजे गस्ती पुलिस और पड़ोसियों ने उसे जगा कर जानकारी दी कि उसके दुकान में आग लग गई है।दौर कर जब वो पहुंचा तो देखा कि सब कुछ जल चुका है।कई मशीन सहित कीमती पार्ट्स दुकान से गायब थे।राजेश ने अपने एक पड़ोसी पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए मोकामा थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *