( रिपोर्ट – अनुभव )
मोकामा पुलिस को आज सुबह एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब गुप्त सूचना के आधार पर नाकेबंदी कर थाने की पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी से देसी शराब की करीब दस हजार पाउच बरामद की। हालांकि गाड़ी का चालक एवं शराब व्यवसायी भागने में सफल रहा। मोकामा थाना इंस्पेक्टर कैसर आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक गाड़ी से शराब की बड़ी खेप जा रही है । सूचना के आधार पर उन्होंने नाकेबंदी कर शिवनार गांव के पास नेशनल हाईवे 31 से एक पिकअप गाड़ी टाटा 207 को बरामद किया। लेकिन गाड़ी छोड़कर गाड़ी चालक एवं शराब व्यवसाई भागने में सफल रहा । पिकअप के अंदर बोरे में रखे नारियल को देख कर एकबार तो पुलिस चकमा खा गई ।परंतु अच्छी तरह नारियल हटा हटा कर जब जवानों ने देखा तो नारियल के बोरे के नीचे भारी मात्रा में रखे शराब के पाउच को देख पुलिस दंग रह गई। शराब के पाउच की अनुमानित बाजार मूल्य लाखों में बताई जा रही है। बरामद शराब की पाउच झारखंड निर्मित है । पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है। सूचना मिली है कि शराब की यह खेप नीतीश नाम के किसी व्यक्ति की है । पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।जानकारी मिली है कि पिकअप गोपालगंज के किसी व्यक्ति की है।इंस्पेक्टर कैसर आलम ने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है, शीघ्र ही पूरी जानकारी सामने होगी।