( रिपोर्ट – अनुभव )
मोकामा बाईपास पिछले कुछ दिनों से अपराधियों का सुरक्षित अड्डा हो गया है।अभी पिछले हफ्ते ही एक ड्राइवर की हत्या के बाद अपराधियों ने बुधवार रात मोकामा बाईपास एनएच 31रेलवे ओवर ब्रिज के पास गोली मारकर एक व्यक्ति को घायल कर दिया।अपराधियों की गोली के शिकार व्यक्ति की पहचान बिहार पुलिस के जवान सूरज कुमार(32) के रूप में हुई।सूरज अथमलगोला थाना अंतर्गत नीरपुर रूपस गांव के रहने वाले हैं।वर्तमान में सूरज बेगूसराय एस पी कार्यालय में पदस्थापित हैं।घायल सूरज को मोकामा पुलिस के गस्ती दल ने देखा और तत्काल मोकामा रेफरल अस्पताल लेकर आए जहाँ डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया।सूरज के छाती के निचले हिस्से में गोली लगी है।गुरुवार को पटना के एक निजी नर्सिंग होम में चार घंटे चले ऑपरेशन के बाद भी गोली को शरीर से बाहर नहीं निकाला जा सका। डॉक्टरों ने बताया कि गोली आंत को छू गई है ।गुरुवार को सूरज को एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया। जहां मेदांता अस्पताल में घायल सूरज का ऑपरेशन किया जाएगा। पटना के ही नर्सिंग होम में मौजूद मोकामा थाने के सबइंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने घायल जवान का फर्द बयान लिया, जिसमें जवान ने साइड नहीं देने के कारण गोली मारने की बात बताई। मोकामा थाना के इंस्पेक्टर राजेश रंजन ने भी इसे रोड रेज का मामला बताया।मोकामा बाईपास में लगातार हो रही लूट और हत्या की घटना मोकामा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है।दूसरी ओर मोकामा बाजार में भी लगातार हो रही चोरी, छीनाझपटी, की घटना से दुकानदार दहशत में हैं।