पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आगामी दो जनवरी से मैट्रिक व इंटर के फॉर्म भरवाए जाएंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव श्रीनिवास चन्द्र तिवारी ने बताया कि आगामी दो जनवरी से मैट्रिक एवं इंटर के फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए जल्द ही सूचना जारी की जाएगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा फरवरी में आयोजित होने वाली इंटर की परीक्षा में लगभग 12 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं, मैट्रिक की परीक्षा में लगभग 14 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।
मैट्रिक व इंटर केफॉर्म 2जनवरी से भरी जाएगी
