मुज़फ्फरपुर शेल्टर होम कांड: ब्रजेश को जल्द रिमांड पर लेगी सीबीआई

यौन शोषण मामले में ब्रजेश ठाकुर पर सीबीआई का शिकंजा कसनेवाला है। सीबीआई ने ब्रजेश ठाकुर को रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस की तरह उससे कोई चूक न हो जाए, इसलिए हर सावधानी बरती जा रही है। सीबीआई ने कोर्ट से रिमांड का अनुरोध करने से पहले जेल प्रशासन से ब्रजेश की मेडिकल रिपोर्ट मांगी है।

सूत्रों के मुताबिक मुजफ्फरपुर केन्द्रीय कारा में बंद ब्रजेश के बीमार होने की खबर आती रही है। ऐसे में सीबीआई यह इत्मीनान कर लेना चाहती है कि वाकई वह बीमार है या नहीं। चूंकि रिमांड पर वह तभी मिल पाएगा जब उसकी सेहत ठीक होगी। यही वजह है कि सीबीआई ने जेल अधिकारियों से उसकी सेहत की रिपोर्ट तलब की है। बताया जाता है कि रिपोर्ट मिलने के बाद वह अपने विधि विशेषज्ञों से इसपर राय लेगी और आगे की कार्रवाई करेगी।

अभी तक ब्रजेश से नहीं हुई है पूछताछ

यौन शोषण मामले में गिरफ्तार ब्रजेश से अभी तक पूछताछ नहीं हुई है। गिरफ्तारी के बाद उसे 3 जून को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। बाद में मुजफ्फरपुर पुलिस ने रिमांड की मांग की, लेकिन अदालत से इसकी इजाजत नहीं मिली। अब केस सीबीआई के पास है। ऐसे में सीबीआई सोच समझकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाना चाहती है, ताकि उससे भी पुलिस की तरह कहीं चूक न हो।

मुजफ्फरपुर में हैं डीआईजी और एसपी

सीबीआई पटना के डीआईजी अभय सिंह और स्पेशल क्राइम ब्रांच के एसपी जेपी मिश्रा मुजफ्फरपुर में कैंप कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक आला अधिकारी जांच की हर बिंदु पर नजर रखे हुए हैं। साथ ही आगे की कार्रवाई को लेकर टीम को दिशा-निर्देश दे रहे हैं। बिहार पुलिस के भी दो डीएसपी, पांच इंस्पेक्टर समेत कई अधिकारियों की टीम जांच में सीबीआई का सहयोग कर रही है।

मधु कहां है कुछ पता नहीं

मधु को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। वह कहां है किसी को कुछ पता नहीं है। सीबीआई भी उसके करीब नहीं पहुंच पाई है। वैसे बुधवार को उसके नेपाल सीमा पर पकड़े जाने की खबर आई थी लेकिन न तो बिहार पुलिस और न ही सीबीआई ने इसकी पुष्टि की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *