मुजफ्फरपुर में बुधवार देर रात बारातियों से भरी गाड़ी एक टैंकर से टकरा गई. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए निकट के एसकेएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया जहां घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक बिहार के मुजफ्फरपुर में बुधवार देर रात ये हादसा हुआ. बारातियों से भरी एक गाड़ी जैसे ही सकरा के केशोपुर पहुंची उसकी टक्कर सामने से आ रही टैंकर से हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. इस दौरान गाड़ी में बैठे लोगों को गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत निकट के एसकेएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया जहां घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
मुजफ्फरपुर में सड़क हादसा, 7 बारातियों की मौत
