पटना-मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड व अन्य मुद्दों को लेकर वाम दल गुरुवार को सड़क पर उतरेंगे। वाम दलों ने बिहार बंद बुलाया है। बंद को राजद, हम, कांग्रेस सहित अधिकतर विपक्षी पार्टियों, जनसंगठनों ने समर्थन दिया है। वामदलों के अनुसार बंद से आकस्मिक सेवाओं को मुक्त रखा गया है।
बंद के समर्थन में बुधवार को पटना सहित राज्य के विभिन्न जिलों में मशाल जुलूस निकाला गया और बंद को सफल बनाने की अपील की गई। वामदलों ने दावा किया कि बंद को आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, आशा कर्मियों, टेंपो चालकों, दलित-गरीबों, छात्र-नौजवानों, मजदूरों-किसानों का व्यापक समर्थन मिल रहा है। माले के राज्य सचिव कुणाल ने दावा किया कि मुजफ्फरपुर की घटना के खिलाफ पूरा बिहार सड़कों पर उतरेगा और केंद्र व बिहार सरकार से जवाब मांगेगा।