मुजफ्फरपुर के SP-ASP समेत आठ IPS अफसर बदले गये, अधिसूचना जारी

पटना : राज्य सरकार ने मुजफ्फरपुर के आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा और एएसपी अशोक मिश्रा समेत सूबे के आठ आईपीएस अफसरों का तबादला शुक्रवार को कर दिया. इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है. मुजफ्फरपुर के आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा का तबादला बक्सर कर दिया गया है, जबकि बक्सर के आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार का तबादला मुजफ्फरपुर कर दिया गया है. मालूम हो कि दोनों आईपीएस अधिकारी 2013 बैच के ही हैं. वहीं, 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी व मुजफ्फरपुर के एएसपी अशोक मिश्रा को दानापुर का एसडीपीओ के रूप में तैनात किया गया है.वर्ष 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी धीरज कुमार को डुमरांव स्थित बिहार सैन्य पुलिस-4 का समादेष्टा नियुक्त किया गया है. साथ ही उन्हें प्राचार्य का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसके अलावा वह डुमरांव स्थित औद्योगिक सुरक्षा बटालियन, प्रथम वाहिनी के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे. अभी वह जमालपुर स्थित बिहार सैन्य पुलिस-9 के समादेष्टा थे. साथ ही उनके पास सिमुलतला स्थित सिपाही प्रशिक्षण केंद्र के समादेष्टा सह प्राचार्य का अतिरिक्त प्रभार था. राजधानी स्थित विशेष शाखा में डीआईजी के पद पर तैनात वर्ष 2004 बैच के आईपीएस पंकज सिन्हा को गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाओं का डीआईजी सह उप महासमादेष्टा नियुक्त किया गया है. वहीं, विशेष शाखा में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात वर्ष 2010 बैच के आईपीएस हिमांशु शंकर त्रिवेदी को जमालपुर स्थित जमालपुर स्थित बिहार सैन्य पुलिस-9 का समादेष्टा बनाया गया है. साथ ही सिमुलतला स्थित सिपाही प्रशिक्षण केंद्र के समादेष्टा सह प्राचार्य का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. बिहार पुलिस अकादमी में सहायक निदेशक के रूप में तैनात वर्ष 2011 बैच की आईपीएस स्वप्ना जी मेसराम को नाथनगर सीटीएस का प्राचार्य तैनात किया गया है. वहीं, वर्ष 2016 की आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह को बाढ़‍ का एसडीपीओ नियुक्त किया गया है. वह अभी पटना की एएसपी थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *