मुख्य मार्गों पर 21 को 10.15 से 3 बजे तक नहीं चलेंगे वाहन

liquor_ban

शराबमुक्त बिहार के लिए 21 जनवरी को बनने वाली राज्यव्यापी मानव शृंखला के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों (एनएच) व राज्य मार्गों (एसएच) पर वाहन नहीं चलेंगे। मंगलवार को मुख्य सचिवालय सभागार में प्रेस कान्फ्रेंस में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह और डीजीपी पीके ठाकुर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कि शराब जैसे सामाजिक मुद्दे के लिए बनने वाली 11 हजार 292 किमी की यह दुनिया की सबसे लम्बी मानव शृंखला होगी। इसे बिहार के लोग अपनी सहभागिता से ऐतिहासिक बनायेंगे। अच्छी बात यह है कि समाज के सभी समुदाय, प्राय: सभी राजनीतिक दलों का समर्थन मिल रहा है।
सुबह 10.15 से अपराह्न तीन बजे तक एसएच-एचएन पर वाहन नहीं चलेंगे, ताकि मानव शृंखला के मार्ग में कोई व्यवधान पैदा न हो। हालांकि डीजीपी के बताया कि मानव शृंखला में शामिल होने वाले स्कूली बच्चों, वॉलेंटियर, प्रशासनिक तथा मीडिया की गाड़ियों को नियंत्रित रफ्तार के साथ चलने की इजाजत दी जाएगी। जिलों में वाहन परिचालन तय करने का जिम्मा जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को दिया गया है। राज्यभर में वाहनों के परिचालन को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के जवानों के साथ ही चौकीदारों को भी लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *