पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सोमवार को कहा कि जदयू-राजद समेत छह दलों के मजर्र के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी पार्टी की ओर से सबसे पहले मैं नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव दूंगा | नीतीश कुमार जदयू की ओर से प्रबल दावेदार होंगे. हालांकि, देश-काल, परिस्थितियों के अनुसार जिस नाम पर सभी दल मुहर लगायेंगे, वही मुख्यमंत्री होगा. जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सभी दलों के विलय के बाद विधायक दल की बैठक होगी और नये नेता का चुनाव होगा. नीतीश कुमार की तरफदारी करते हुए कहा कि वह बेहतर मुख्यमंत्री रहे हैं |
मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार प्रबल दावेदार :- सीएम
