पटना, 07 अगस्त 2018:- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रख्यात राजनीतिज्ञ, डी0एम0के0 प्रमुख एवं तमिलनाडू के पूर्व मुख्यमंत्री एम0 करूणानिधि के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। साथ ही दो दिनों की राजकीय शोक की घोषणा की है । 8 और 9 अगस्त को राजकीय शोक घोषित किया है ।
अपने शोक-संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देष ने एक बड़ी राजनीतिक शख्सियत को खो दिया है, जिन्होंने देष के लोकतांत्रिक मूल्यों को हमेषा सबसे ऊपर समझा। वे तमिलनाडू में सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के प्रणेता रहे। राष्ट्रीय स्तर पर विषेषकर तमिलनाडू में सामाजिक समरसता एवं वंचित तबकों के उत्थान के लिये उनके योगदान एवं उपलब्धियों को सदैव याद किया जाता रहेगा। मेरा उनसे सदैव आत्मीय संबंध रहा। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में भी अपूरणीय क्षति हुयी है। मुख्यमंत्री ने आज सुबह ही एम0 करूणानिधि की पुत्री श्रीमती कनीमोझी से दूरभाष पर वार्ता की थी।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों, अनुयायियों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।