मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का जदयू के खिलाफ बगावत

manjhi_650_091214123725

पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जदयू के खिलाफ बगावत शुरू कर दिया है | जीतन राम मांझी ने बगावती तेवर अपना लिया है | जदयू ने पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के निर्देश पर सात फरवरी को पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाये जाने पर तीखे तेवर दिखानेवाले मांझी को पार्टी ने प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने की चेतावनी दी है | शरद यादव ने गुरुवार की रात कहा कि मांझी के कहने पर ही विधायक दल की बैठक बुलायी गयी है | उन्होंने यह भी कहा कि हम शुक्रवार की सुबह मांझी से दोबारा बात करेंगे. इधर, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष को विधायक दल की बैठक बुलाने का संविधानिक अधिकार है | यदि इस बैठक का मांझी या किसी और विधायक ने विरोध किया, तो उन्हें दल की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया जा सकता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *