पटना : मुख्यमंत्री के जनता दरबार में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। सीएम के देर से आने पर फरियादियों ने काफी हंगामा किया। इस दौरान दो महिलाएं बेहोश भी हो गईं। मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने उनकी इलाज किया । इस हंगामे के बीच मुख्यमंत्री जनता दरबार में पहुंचे तब जाकर कहीं मामला शांत हो सका।
सोमवार को केन्द्रीय मंत्री उमा भारती पटना पहुंची थी। वे सीएम से मिली। इसी मुलाकात के दौरान सीएम जनता दरबार में आने में लेट हो गए। जब लोगों को यह पता चला कि करीब 11 बजे तक सीएम नहीं पहुंचे हैं तो फरियादियों ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने।