पिछले सोमवार को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर चले जूते का असर आज एक अणे मार्ग स्थित सीएम हाउस में जनता दरबार में साफ दिख रहा है। आज जनता दरबार में अन्य दिनों कि तुलना में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी दिख रही है।वही फरियादियों पर सुरक्षाकर्मियों की कड़ी नजर है, फरियाद लेकर आये लोगों के बैग कौन कहे जूते भी खुलवाकर तलाशी ली जा रही है। जनता दरबार के बाहर एक शख्स से जूता खुलवाने के नाम पर वह हंगामा शुरू हो गया। शख्स का तर्क था इस जानलेवा सर्दी में जूता खोलवाना कष्टदायक है। उसके तर्क को दरकिनार कर मौके पर मौजूद पुलिस उसे सचिवालय थाने ले गई।
मुख्यमंत्री जनता दरबार:बैग कौन कहे जूते भी खुलवाकर तलाशी ली जा रही है।
