
बॉलीवुड के दबंग खान यानि की सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘रेस 3’ को लेकर सुर्ख़ियों में है। फिल्म रेस-3 का ट्रेलर रिलीज होते ही देशभर में इसे काफी पसंद किया गया। तमाम यूजर्स ने इस ट्रेलर के सीन्स के मीम्स बना कर अपने अकाउंट से शेयर किए। वही मुंबई पुलिस भी इस रेस में पीछे नहीं रही। बुधवार को मुंबई पुलिस के वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से भी एक मीम शेयर किया गया। हालांकि यह मीम फिल्म या उसके किसी किरदार का मजाक बनाने के लिए नहीं बल्कि एक काम का मैसेज देने के लिए था|

फिल्म के ट्रेलर में एक सीन है जिसमें डेजी शाह कहती हैं- माय बिजनेस इज माय बिजेस, नन ऑफ योर बिजनेस. मुंबई पुलिस ने इसी डायलॉग पर मीम बनाया है और डेजी की तस्वीर पर लिखा- यदि कोई ऑनलाइन आकर आपकी पर्सनल डिटेल्स मांगे तो कहिए. माय डाटा इज माय डाटा, नन ऑफ योर डाटा. जनहित के लिए जारी किया गया यह संदेश यह बताने के लिए है कि ऑनलाइन किसी को भी अपनी निजी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जानी चाहिए।

