मुंगेर:- नवयुवक सेवासंघ के संस्थापक-सह-समाजसेवी श्री राजेश कुमार मिश्रा ने मंगलवार को टेटिया बम्बर प्रखंड का दौरा किया। कार्यक्रम की शुरूआत भूना पंचायत के कलई ग्राम से हुई। जहां श्री मिश्रा ने पंचायत के मुखिया अनिल तांती एवं धारो मुखिया की उपस्थिति में ग्रामीणों से मुलाकात की तथा उनका हाल चाल जाना। ग्रामीणों की सड़क एवं सिंचाई संबंधित समस्याओं से अवगत हुए। उसके बाद श्री मिश्रा, पंचायत के लगमा ग्राम के मध्य विद्यालय में एक सभा में शामिल हुए, सभा की अध्यक्षता भूना पंचायत के पंचायत अध्यक्ष श्री राणा रंजीत सिंह तथा मंच का संचालन संगठन के टेटिया बम्बर के प्रखण्ड अध्यक्ष श्री रमन कुमार रंजन ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में संघ के उपाध्यक्ष-सह-संगठन प्रभारी टेटिया बम्बर श्री संजीव कुमार चौधरी उपस्थित थे।
इस दौरान श्री मिश्रा ने उपस्थित सभी ग्रामीणों को दुर्गापूजा की बधाई दी तथा सबों का हाल-चाल जाना एवं ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए।
श्री राजेश कुमार मिश्रा के द्वारा किए जा रहे समाजसेवा के कार्यों की ग्रामीणों ने सराहना की।
इस मौके पर प्रखण्ड संगठन प्रभारी श्री संजीव चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष टेटिया श्री रमन कुमार रंजन, युवा प्रखण्ड अध्यक्ष अजित कुमार झा, भूना पंचायत अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह, प्रवक्ता मनोज कुमार रघु, अशोक पाठक, अनिरुद्ध चौधरी, रघुवीर सिंह, जयप्रकाश मिश्र, दिलीप मंडल, सोनू कुमार, अंकुश सांडिल्य, पप्पू मंडल, सुमन मंडल सहित दर्ज़नों कार्यकर्ता मौजूद थे।