मुंगेर में 225 फीट गहरे बोरवेल में गिरी तीन साल की मासूम, बच्ची को बचाने में जुटा प्रशासन ।

मुंगेर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक निवासी उमेश नंदन प्रसाद साव की तीन साल की नतनी सन्नो फिसल कर बोरवेल में गिर गई. जिसके बाद परिजनों में कोलाहल मच गया. बच्ची को बोरिंग से बाहर निकालने का प्रयास जारी है. सदर अस्पताल के डॉक्टर फैज सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पल पल की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उनके अनुसार बच्ची की स्थिति ठीक है.ताजा जानकारी के मुताबिक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.जेसीबी मशीन से 32 फीट नीचे गड्ढा किया जा चुका है. बच्ची 42 फीट नीचे फंसी हुई है. जिला प्रशासन की टीम मौके पर कैंप कर रही है.परिजन जब बच्ची को बाहर निकालने में असफल हो गये तो घटना की सूचना स्थानीय थाना और अन्य पदाधिकारियों की दी गयी. जिसके बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी खगेशचंद्र झा, एएसपी हरिशंकर कुमार, बीडीओ डॉ पंकज कुमार तथा कोतवाली और पूरबसराय ओपी पुलिस मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए. बताया जाता है कि शहर के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी दलहट्टा निवासी बैंक कर्मी नचिकेता साव की पुत्री सन्नों एक सप्ताह पूर्व अपने नाना उमेश नंदन प्रसाद साव के घर मुर्गियाचक आयी थी. पिछले दो दिनों से उमेश नंदन के घर में समरसेबुल लगाने का काम चल रहा था. मंगलवार की दोपहर समरसेबुल के लिए किये गये बोरिंग में ग्रेबुल डाला जा रहा था. इसी दौरान सन्नो खेलते हुए आयी और फिसल कर बोरवेल में गिर गयी. काम कर रहे कारीगरों का कहना है कि बोरिंग के लिए 225 फुट डीप किया गया है. जानकारी के मुताबिक, बच्ची करीब 50 फीट नीचे गड्ढे में फंसी हुई है. बच्ची को बाहर निकालने के लिए कई बार बोरिंग के भीतर रस्सी डाला गया. लेकिन रस्सी पकड़ने पर जब बच्ची को ऊपर की ओर खींचा जाता था तो वह कुछ ही दूर पर आकर फंस जाती थी और रस्सी से उसका हाथ छूट जाता था. जब सभी लोग थक हार गये तब बगल से गड्ढ़ा खोदकर बच्ची को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मंगाया गया है और रेसक्यू ऑपरेशन जारी है.वहीं बोरिंग के भीतर ऑक्सीजन सप्लाई देने के लिए सदर अस्पताल से ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवाया गया. फिलहाल बच्ची को बोरिंग से बाहर निकालने के लिए रेस्कयू जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *