पटना. राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे और बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने सुबह एक रहस्मयी ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने राजनीति से मोह भंग होने के संकेत दिया था. जिसके बाद अब तेजप्रताप ने उस ट्वीट को लेकर नया ट्वीट किया है. तेज प्रताप ने कहा है कि उनकी पार्टी के वरीष्ठ नेता उनका फोन नहीं उठाते हैं. हालांकि उन्होंने भाई तेजस्वी यादव और खुद के बीच किसी भी तरह के मतभेद से इनकार किया है. तेज प्रताप ने तेजस्वी को अपने कलेजे का टुकड़ा कहा है.
तेजप्रताप यादव ने कहा है कि लोग राजद को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए पार्टी के तत्वों को निकालना जरूरी है. उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाएं. इसके साथ ही तेज प्रताप ने कहा है कि हमे पार्टी से असमाजिक त्तवों को निकालना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि राजेंद्र पासवान जैसे लोग हमारे लिए कड़ी मेहनत कर चुके हैं.
संघीयों.., अफवाह फैलाने की कोशिश मत करो और कान खोलकर सुन लो "तेजस्वी मेरे कलेजे का टुकड़ा है" pic.twitter.com/girzKMY6L2
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 9, 2018