पटना 27 मई मिस एंड मिसेज रेशम फैशनिस्टा (नार्थ इंडिया) के क्राउन लांच के अवसर पर समाज में अलग-अलग क्षेत्र से जुड़ी 15 महिलाओ को उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुये पिंकशी पावर वुमेन अवार्ड से नवाजा गया। रेशम फैशन एंड ज्वैलरी प्राइवेट लिमिटेड और अनुमाया ह्यूमन रिसोर्स फाउंडेशन के सौजन्य से राजधानी पटना के गंगा रिसोर्ट में फैशन और मॉडलिंग हंट शो मिस एंड मिसेज फैशनिस्टा (नार्थ इंडिया) का क्राउन लांच किया गया। इस अवसर पर पिंकशी फाउंडेशन के सौजन्य से 15 महिलाओं को उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुये पिंकशी पावर वुमेन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
रेशम फैशन एंड ज्वैलरी प्राइवेट लिमिटेड की सीइओ और जानी मानी फैशन-ज्वैलरी डिजाइनर श्रीमती सुनीता काबरा ने बताया कि बिहार का इतिहास काफी गौरवशाली रहा है।राज्य के विभिन्न हिस्सों एवं क्षेत्रों में कई लोग अपने स्तर पर निस्वार्थ भाव से निरंतर बिहार को एक बेहतर और समृद्ध राज्य बनाने को प्रयासरत हैं। उन्हीं लोगों को प्रोत्साहित एवं उनके द्वारा बिहार और समाज के लिए किये जा रहे सराहनीय काम को सम्मान देने के लिये 15 महिलाओं को पिंकशी पावर वुमेन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। पटना की मेयर श्रीमती सीता साहू , डीपीएस की प्रिंसिपल ममता मेहरोत्रा , श्रीमती सुनीता काबरा और श्रीमती मनीषा दयाल ने महिलाओं और पत्रकारों को सम्मानित
किया।कार्यक्रम का सफल संचालन शुभ्रा रानी और खुशी सिंह ने किया।
श्रीमती काबरा ने बताया कि मिस एंड मिसेज फैशनिस्टा (नार्थ इंडिया) के लिये ऑडिशन जल्द ही शुरू किये जायेंगे। मिस एंड मिसेज फैशनिस्टा (नार्थ इंडिया) की थीम महिला सशक्तीकरण और उनकी आत्मनिर्भरता रखी गयी है। देश के दस से अधिक शहरों में ऑडिशन किये जायेंगे जिनमें राजधानी पटना के अलावा दिल्ली ,कोलकाता , रांची ,लखनऊ ,चंडीगढ़ आदि शामिल हैं। शो का फिनाले जुलाई-अगस्त में होगा और शो की विनर को एक साल के लिये रेशम फैशन का ब्राड एम्बेसडर बनाने के साथ ही फिल्मों में काम करने का अवसर मिलेगा।
अनुमाया ह्यूमन रिसोर्स फाउंडेशन की निदेशक तथा पिंकशी मैगजीन (बिहार) की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मनीषा दयाल ने बताया कि पिंकशी पावर वुमेन अवार्ड से उन महिलाओं को सम्मानित किया गया है जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों के होते हुए भी समाज के लिए कुछ अलग करने का प्रयास किया और समाज में उल्लेखनीय योगदान देते हुये अपनी सशक्त पहचान बनायी है। इनमें हर क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल हैं।सम्मानित किये जाने लोगों में शिवांगी सरार्फ ,विभा सिंह , सविता खंडेलिया ,बिंदिया मोहन ,विभा सिंह ,ममता पटेल, ,ममता रॉय , निहारिका , देवप्रिया दत्ता ,नीलम सिंह , नीतु कुमारी नवनीत , उमा सिंह , खुशबू कौर , प्रियंका सिन्हा और डा प्रितांजली सिंह शामिल हैं।
श्रीमती दयाल ने बताया कि मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाताहै। पत्रकार काफी जोखिम लेकर अपने कर्तव्य को निर्वहन कराते हैं। पत्रकार अपनी कलम के जरिये देश-दुनिया की खबरों को लोगों के सामने लेकर आते हैं। पत्रकार सच्चाई को सामने लाने के लिये अपनी जान तक पर खेल जाते हैं। पत्रकारों के मनोबल को बढ़ाने के लिये उन्हें सम्मानित किया गया है।इनमें प्रेम कुमार , अंकित पीयूष , पंकज कुमार ,खुशी सिंह ,विशाल कुमार , सुकृति राय ,रश्मि भट्ट ,शुभ्रा रानी आदि शामिल हैं।
कार्यक्रम में एएचआरएफ के निदेशक श्री चिरंतन कुमार, रेशम ज्वेलरी के निदेशक श्री जय काबरा ,जाने माने चिकित्सक डा राणा संजय , देवयानी दुबे ,निशा सिंह ,सोनी सहाय ,रश्मि सिद्दिकी ,मोनका सिन्हा ,श्वेता साही, निश्चल सिन्हा ,उज्जवल कुमार ,जफर आर्यन , अमित सिंह ,सपना गोयल ,विनीता कुमारी ,अहाना सिंह ,निरंजन कुमार समेत कई लोग भी उपस्थित थे।
विज्ञापन